फागू चौहान ने पुणे हादसे में बिहार के मजदूरों की मौत पर जताया शोक
Friday, Feb 04, 2022-09:24 PM (IST)

पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने महाराष्ट्र के पुणे में यरवदा के निर्माणाधीन मॉल में हुए हादसे में प्रदेश के पांच मजदूरों की मौत पर आज गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की।
फागू चौहान ने यरवदा के शास्त्रीनगर में निर्माणाधीन मॉल में लोहे की स्लैब गिरने से हुए हादसे में बिहार के कटिहार जिले के पांच मजदूरों की हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।