बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई शपथ
Thursday, Jul 02, 2020-11:30 AM (IST)

पटनाः बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित 9 सदस्यों को सदन के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
बिहार विधान परिषद के सभागार में बुधवार को आयोजित एक समारोह के दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली। बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार ने कार्यक्रम का आरम्भ निर्वाचन संबंधी गजट अधिसूचना को पढ़कर किया जिसके बाद सदन के कार्यकारी सभापति द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
वहीं शपथ लेने वालों में जदयू के गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म सहनी, राजद के मोहम्मद फारूक, चंद्रबली सिंह चंद्रवंशी और सुनील कुमार सिंह, भाजपा के संजय मयूख और सम्राट चौधरी और कांग्रेस के समीर कुमार सिंह शामिल थे, जिन्हें 29 जून को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था।