शराब कारोबार से जुड़े लोगों ने आबकारी विभाग की टीम पर किया हमला, कई अधिकारी हुए घायल
Tuesday, Dec 20, 2022-12:16 PM (IST)

पश्चिम चंपारणः बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में शराब कारोबार से जुड़े लोगों ने आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया।
आबकारी विभाग की एसआई ममता वे जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह जब हम धनगर टोली इलाके में छापेमारी के लिए गए तो कुछ महिलाओं ने हम पर रॉड, पत्थर से हमला कर दिया।
वहीं इस हमले से हमारा वाहन क्षतिग्रस्त हुआ और कुछ अधिकारी भी घायल हुए हैं।