बिहार के थावे दुर्गा मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना, नवरात्र में लगती है भक्तों की भारी भीड़

Saturday, Oct 09, 2021-03:38 PM (IST)

गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज जिले के थावे दुर्गा मंदिर में सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों और श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती है।

गोपालगंज के सुप्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर दो तरफ से जंगलों से घिरा है और इस मंदिर का गर्भगृह काफी पुराना है। इस मंदिर में नेपाल, उत्तर प्रदेश, बिहार के कई जिले से श्रद्धालु पूजा-अर्चना एवं दर्शन करने आते हैं। वैसे यहां सालों भर भक्तों की कतार लगी रहती है, लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्र में पूजा करने का विशेष महत्व है।

नवरात्रि के नौ दिनों में यहां विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस दौरान यहां खास मेला भी लगाया जाता है। इसके अलावा इस मंदिर में सोमवार और शुक्रवार को विशेष पूजा होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static