बक्सर: गरीब रथ का इंजन हुआ फेल, दो घंटे तक परिचालन बाधित

Sunday, Nov 28, 2021-06:38 PM (IST)

 

बक्सरः बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) रेलखंड पर रविवार को गरीब रथ समेत दो ट्रेन के इंजन फेल होने से कई घंटे तक परिचालन बाधित हो गया बक्सर में जयनगर दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस का बक्सर स्टेशन के समीप इंजन फेल हो गया।

कई बार इंजन को ठीक किया गया, लेकिन ठीक नहीं हो पाया। इसके बाद आरा से इंजन मंगाकर ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया। उधर, दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस के इंजन में करंट प्रवाहित नहीं होने के कारण ट्रेन सुबह 5:20 से लेकर 7:52 तक वहां खड़ी रही। इसके बाद डीडीयू से दूसरा इंजन आने पर ट्रेन रवाना हो सकी।

ट्रेनों के तकनीकी खराबी के कारण अन्य रेल यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए लूप लाइन से गाड़यिों को निकाला गया. जिसके कारण परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। हालांकि, दो से ढाई घंटे तक ट्रेनों के प्लेटफार्म पर खड़ा रहने से ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static