सारण में निजी कंपनी के कर्मी को लुटेरों ने मारी गोली, की 8 लाख रुपए की लूट
Monday, Sep 20, 2021-06:24 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के आमडाढी गांव के समीप छपरा-सिवान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर सोमवार को एक निजी कम्पनी के कर्मचारी को गोली मारकर आठ लाख रुपए की राशि लूट का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के एकमा थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी फ्लिपकाटर् कम्पनी का कर्मचारी उपेंद्र कुमार यादव आठ लाख रुपए को बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान रसूलपुर थाना क्षेत्र के आमडाढी गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-531 पर मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उपेंद्र कुमार यादव की मोटरसाइकिल को आगे से घेर कर उससे रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की। जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने उपेंद्र को गोली मारकर घायल कर दिया और रुपये से भरा झोला छीन कर फरार हो गए।
घटना के बाद उक्त रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायल को इलाज के लिए एकमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।