मुजफ्फरपुर जिले में तिरहुत नहर का टूटा तटबंध, 6 गांव हुए जलमग्न

Sunday, Aug 02, 2020-06:06 PM (IST)

 

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आज सुबह तिरहुत नहर का तटबंध टूट जाने से कम से कम 6 गांवों में पानी भर गया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार लगभग साढ़े तीन बजे मुरौल प्रखंड के पिलखी गांव के समीप तटबंध टूट गया। तटबंधन में 50-60 फुट हिस्सा टूट गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 2 टीमें मोहम्मदपुर कोठी पंचायत में उस जगह पर तैनात की गई हैं और मानक संचालन प्रक्रिया के तहत राहत कार्य चल रहा है।

बता दें कि यह नहर बूढी गंडक नदी से जुड़ी है और तटबंध टूटने की वजह पानी का गहरा दबाव हो सकता है। आसपास के प्रभावित लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static