Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार करना पड़ा भारी! मोतिहारी में दो शिक्षक पर गिरी गाज, किये गए सस्पेंड

Wednesday, Nov 05, 2025-11:19 AM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार में मोतिहारी जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दो शिक्षकों को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कारर्वाई प्रारंभ कर दी गई है। राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। वहीं इस संबंधी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने पर मोतीहारी डीएम सौरव जोरवाल ने मामले का संज्ञान लिया। जिसके बाद डीईओ राजन कुमार गिरी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

डीईओ राजन कुमार गिरी ने बताया कि आशीष कुमार पर आरोप है कि उन्होंने राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जांच में आरोप सही पाये जाने पर उन्हें निलंबित कर विभागीय कारर्वाई प्रारंभ कर दी गई है। 

इसी प्रकार शिक्षिका निर्मला सहनी को निलंबित किया गया है। उन्होंने भी एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की थी। जांच के उपरांत उनके खिलाफ भी निलंबन और विभागीय कारर्वाई का आदेश जारी किया गया है। इस मामले को लेकर उक्त शिक्षिका से स्पष्टीकरण भी मांगा गया परंतु जवाब संतोष जनक नहीं होने पर कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static