पुनौरा धाम को सीधे सड़क, रेल और हवाई मार्ग से जोड़ने की कवायद शुरू, 13 हजार करोड़ की लागत से बन रहा राम-जानकी मार्ग

Monday, Aug 11, 2025-11:59 AM (IST)

पटना: माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम को सड़क और रेल के साथ ही हवाई मार्ग से सीधे संपकर्ता प्रदान करने की कवायद शुरू कर दी गई है। बिहार में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में भव्य माता जानकी मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर शिलान्यास कर दिया गया है। 

तीन वर्षों में अलौकिक मंदिर का निर्माण करा लेने की योजना
यहां आगामी तीन वर्षों में अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तरह ही अलौकिक मंदिर का निर्माण करा लेने की योजना है। इससे पहले इस ऐतिहासिक स्थान को सीधे राजधानी पटना समेत देश के सभी प्रमुख स्थानों से जोड़ने की कवायद भी शुरू हो गई है। सड़क और रेल के साथ ही हवाई मार्ग से सीधे इस स्थान को संपकर्ता प्रदान करने की कवायद शुरू कर दी है। हाल में हुए शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी तीनों माध्यमों से इस पवित्र धाम को सीधी संपकर्ता प्रदान करने की कार्ययोजना का उल्लेख किया है।

सीधे अयोध्या से जुड़ जाएगा पुनौराधाम
पुनौरा धाम को तीन से अधिक एनएच से सीधे जोड़ने की कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसके तहत 13 हजार 186 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा राम-जानकी मार्ग सबसे महत्वपूर्ण है। इस सड़क की मदद से सीधे अयोध्या से पुनौराधाम जुड़ जाएगा। इसे रामायण सर्किट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है। यह सड़क अयोध्या से सीवान-मशरक (सारण)-शिवहर (70 घाट पुल) होते हुए सीतामढ़ी से भिट्ठा मोड़ होते हुए नेपाल चली जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static