गया में रिश्वत लेते रंगे हाथ शिक्षा पदाधिकारी गिरफ्तार, स्कूल का निरीक्षण नहीं करने के लिए मांगी थी घूस

2/8/2023 10:33:25 AM

गया: बिहार राज्य सर्तकता अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को जिले के टिकारी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि टिकारी प्रखंड के चैता मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने बीते 30 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी किआरोपी संजीव कुमार ने विद्यालय का बार-बार निरीक्षण नहीं करने तथा विद्यालय का भवन निर्माण कार्य करने देने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। इसके बाद ब्यूरो द्वारा मामले की जांच की गई तो आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाए जाने पर पुलिस उपाधीक्षक गौतम कृष्ण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। फिर निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार रूपए रिश्वत के साथ टिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को निगरानी की टीम गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए अपने साथ पटना ले गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static