"मुख्यमंत्री राहत कोष" में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने 5 करोड़ रूपये की दी सहायता राशि
Wednesday, Aug 21, 2024-06:37 PM (IST)
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री राहत कोष में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पांच करोड़ रूपए का चेक सौंपा।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बी. कार्तिकेय धनजी उपस्थित थे।