BPSC परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, ईसीआर चलाएगी 4 जोड़ी इंटरसिटी और 3 जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनें
Saturday, Dec 26, 2020-12:03 PM (IST)

हाजीपुरः पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की रविवार से शुरू होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों एवं अन्य यात्रियों की सुविधा के लिए शनिवार से चार जोड़ी इंटरसिटी और तीन जोड़ी मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्पिटपल यूनिट)/डेमू (डीजल मल्टिपल यूनिट) स्पेशल ट्रेन चलाएगी।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 26 दिसंबर से अगले आदेश तक बिहार के प्रमुख शहरों के बीच चार जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन तथा तीन जोड़ी मेमू/डेमू यात्री स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन वर्तमान में चलाई जा रही इंटरसिटी स्पेशल और यात्री स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त है।
राजेश कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर से चलाई जाने वाली इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों में गाड़ी संख्या 05201/05202 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज-पाटलिपुत्र, 05215/05216 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर, 03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर और 03303/03304 धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।
इसी तरह गाड़ी संख्या 03315/03316 समस्तीपुर-कटिहार-समस्तीपुर, 03253/03254 सोनपुर-छपरा-सोनपुर और 05217/05218 रक्सौल-दरभंगा-रक्सौल मेमू/डेमू यात्री स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों का ठहराव और समय पूर्व में चलने वाली नियमित ट्रेनों के अनुसार ही होगा।