आर्थिक अपराध इकाई की बड़ी कार्रवाई: फर्जीवाड़ा, पेपर लीक और काले धन पर कसा शिकंजा
Friday, Sep 19, 2025-06:47 PM (IST)

पटना:राज्य सरकार ने नशीले पदार्थ और ड्रग्स तस्करी से जुड़े मामलों की रोकथाम को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत आर्थिक अपराध इकाई और मद्यनिषेध इकाई को मिलाकर "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन किया गया है।
कुख्यात बबलू भूमिहार गिरफ्तार
NEET 2017 Paper Leak और SSC Exam Scam में वांछित अश्विनी कुमार उर्फ बबलू भूमिहार को आर्थिक अपराध इकाई ने दबोच लिया है। आरोपी पर फर्जीवाड़े, पेपर लीक और आईटी एक्ट उल्लंघन के गंभीर आरोप हैं।
आधार डेटा से छेड़छाड़ करने वाले पकड़े गए
आधार ECMP सॉफ्टवेयर में हेरफेर कर फिंगरप्रिंट सिलिकॉन फॉर्म से फर्जी अपलोड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में मधेपुरा से तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
- disproportionate assets मामलों में दो बड़े अफसर फंसे
- आर्थिक अपराध इकाई ने एक माह के भीतर अवैध संपत्ति अर्जित करने के दो कांड दर्ज किए हैं।
- विनय सौरभ (भागलपुर) – वैध आय से 188.23% अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला
- विनोद कुमार राय (ग्रामीण कार्य अंचल, मधुबनी/सीतामढ़ी) – 69.35% अधिक अवैध संपत्ति अर्जित करने का मामला
करेंसी जलाने के मामले में इंजीनियर और पत्नी पर केस
22 अगस्त को छापेमारी में विनोद कुमार राय के आवास से भारी मात्रा में भारतीय करेंसी नोट बरामद हुए। आरोप है कि आरोपी ने नोटों को जलाने की कोशिश की। विनोद राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जबकि उनकी पत्नी बबली राय अब भी फरार हैं।
NDPS Act के तहत प्रस्ताव
NDPS मामले में त्रिपुरा के आरोपी प्रणव कुमार दास के खिलाफ PIT-NDPS Act के तहत निरुद्धादेश का प्रस्ताव भेजा गया है।
विधायकों से भी पूछताछ
कोतवाली थाना (पटना) के एक पुराने केस में अब तक 05 विधायकों, 06 राजनीतिक कार्यकर्ताओं और 09 अंगरक्षकों से पूछताछ की जा चुकी है।