Mokama Murder Case: दुलारचंद यादव हत्याकांड में EC ने बिहार DGP से मांगी रिपोर्ट, दिए सख्त कारर्वाई के निर्देश
Saturday, Nov 01, 2025-12:18 PM (IST)
Mokama Murder Case: बिहार में पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान हुई गोलीबारी में मारे गये दुलारचंद यादव मामले पर चुनाव आयोग ने बिहार के पुलिस महानिदेशक से शुक्रवार को विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मोकामा विधानसभा क्षेत्र में दो राजनीतिक गुटों के समर्थकों के बीच झड़प के दौरान अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इसमें दुलारचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। चुनाव आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि चुनावी माहौल को प्रभावित करने वाली किसी भी हिंसक घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। चुनाव आयोग ने बिहार के पुलिस महानिदेशक से जल्द से जल्द पूरी जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कारर्वाई के निर्देश दिये गये हैं।
"दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं", डॉक्टरों का दावा
हालांकि, शुक्रवार को पोस्टमार्टम करने वाले तीन चिकित्सकों ने निष्कर्ष निकाला कि यादव के पैर में लगी गोली घातक नहीं थी। पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. अजय कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई। गोली मौत का कारण नहीं थी क्योंकि यह बिल्कुल भी जानलेवा नहीं थी।
दुलारचंद की मौत मामले में दो गिरफ्तारियां
पटना (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रम सिहाग ने संवाददाताओं को बताया, "प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि उनकी मौत गोली लगने से नहीं हुई। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि सही कारण का पता चल सके। पुलिस ने अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज की और दो लोगों को गिरफ्तार किया।

