भागलपुर पहुंची चुनाव आयोग की केंद्रीय टीम, बैठक में चुनाव संबंधित तैयारियों का लिया जायजा
Tuesday, Sep 15, 2020-05:54 PM (IST)

भागलपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। इसके चलते चुनाव आयोग टीम राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रही है। वहीं अब मंगलवार को टीम भागलपुर पहुंची और तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बैठक की।
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में चुनाव आयोग टीम ने अधिकारियों को चुनाव से संबंधित कई निर्देश दिए, साथ ही कई और मुद्दों पर चर्चा भी की। इन मुद्दों में मतदान केंद्र, मतदान केंद्र पर सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता सूची, मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति, वाहन, मतदाताओं को डराने-धमकाने वालों की सूची शामिल है।
बता दें कि बैठक के बाद चुनाव आयोग की केंद्रीय टीम गया के लिए रवाना हो गई