रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, अब सोशल साइट्स पर मिलेगी ट्रेनों में सीटों की जानकारी

Friday, Jan 08, 2021-06:06 PM (IST)

 

पटनाः रेलवे का सफर करने वाले यात्रियों को अब ट्रेनों में आरक्षण की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे अपने क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता की स्थिति की जानकारी ट्विटर और फेसबुक पेज पर दे रहा है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रेनों में रिजर्वेशन सीटों की जानकारी ट्विटर तथा फेसबुक पेज पर देना शुरू कर चुका है। इसे देखने के लिए यात्रियों को पूर्व-मध्‍य रेल के ट्विटर या फेसबुक पेज को फॉलो करना होगा। इसके बाद वे संबंधित जानकारी प्राप्‍त कर सकेंगे। फेसबुक और ट्विटर पेज पर यात्रियों को एक साथ कई ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता की जानकारी मिल रही है। इन पर नई ट्रेनों की जानकारी भी दी जा रही है। सोशल साइट्स पर पूर्व मध्य रेल के हजारों फॉलोअर इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बंद किए गए ट्रेनों के लिए पहले ही 21 मार्च से 31 जुलाई 2020 तक की अवधि के लिए जारी रिजर्व टिकट के रिफंड की अव‍धि में 31 मार्च तक का विस्‍तार कर दिया है। पहले रिफंड की समय-सीमा 31 दिसंबर तक थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static