नदियों का जलस्तर बढ़ने से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, अब 30 किमी. प्रतिघंटा की गति से चलेंगी ट्रेनें

7/9/2021 1:00:36 PM

समस्तीपुरः बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के हायाघाट-थलवारा स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या-16 पर बागमती नदी का पानी खतरे के निशान को पार कर जाने के कारण उक्त स्टेशनों के बीच सुरक्षा की द्दष्टि से रेलगाड़ियों की गति को 100 से घटाकर 30 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दिया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने गुरुवार को समस्तीपुर में पत्रकारों को बताया कि बाढ़ के कारण मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड के रेल पुल संख्या- एक और हायाघाट के रेल पुल संख्या-16, सुगौली-मझौलिया स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या-248 और कमतौल के रेल पुल संख्या-18 पर पानी का भारी दबाव बना हुआ है।

माहेश्वरी ने बताया कि उक्त सभी संवेदनशील रेल खंडो पर अभियंताओं के नेतृत्व मे दिन-रात चौकसी बरती जा रही है। इधर, मंडल के सुगौली-मझौलिया के बीच पुल संख्या-248 पर बाढ़ के पानी के भारी दबाव के कारण पांचवें दिन भी इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static