ट्रक और बस में भीषण टक्करः रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर जा गिरी बस, दर्जनों यात्री घायल

Wednesday, Jun 01, 2022-02:26 PM (IST)

किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर एक ट्रक ने पीछे से खड़ी बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में बस सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए। वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क किनारे बने रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर आ गिरी।

जानकारी के अनुसार, हादसा किशनगंज जिले का है, जहां पर एक यात्री बस सिवान से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही थी। बस में लगभग 35 यात्री सवार थे। इस दौरान किशनगंज समाहरणालय के पास एनएच 27 सड़क पर बस खड़ी थी और कुछ यात्री बाहर निकले थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उस बस में जोरदार टक्कर मार दी। बस दुर्घटनाग्रस्त होकर एनएच 27 सड़क की रेलिंग तोड़कर लगभग 8 फीट नीचे सर्विस रोड पर जा गिरी।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा, जबकि ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। बता दें कि पुलिस के द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static