Patna News: सहकारिता विभाग ने बैंक मित्र/डिपॉजिट मोबेलाइजेषन एजेन्ट के माध्यम से आरम्भ किया डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा
Monday, Dec 09, 2024-10:43 PM (IST)
Patna News: मंगलवार को डॉ॰ प्रेम कुमार, सहकारिता विभाग मंत्री द्वारा तेतरिया प्रखण्ड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लि॰, पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) में बिहार राज्य सहकारी बैंक के माध्यम से बैंक मित्र तथा डिपोजिट मोबेलाइजेषन एजेन्ट योजना का शुभारम्भ किया गया।
सहकारी बैंक के माध्यम से तेतरिया प्रखण्डस्तरीय सब्जी उत्पादक सहयोग समिति लि॰ को डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैंक मित्र के रूप में चयनित किया गया। इस योजना के माध्यम से किसानों को साख की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। साथ हीं, माइक्रो ए.टी.एम. के माध्यम से राषि निकासी एवं जमा की सुविधा समिति स्तर पर प्राप्त हो सकेगी। शीघ्र ही खाताधारियों को विभिन्न प्रकार की बीमा योजना यथा-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंषन योजना से आच्छादित करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से सब्जी उत्पादक किसानों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए सहकारिता विभाग एवं वेजफेड मिलकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। वेजफेड द्वारा पी.वी.सी.एस. के सदस्य किसानों को उनके क्षेत्र में ही सब्जी का उचित मूल्य पर बिक्री हो जाय इसके लिए दस हजार वर्ग फीट भूमि पर 1.14 करोड़ लागत से आधारभूत सरंचना का निर्माण कराया जा रहा है। इस आधारभूत सरंचना में 20 मे॰टन गोदाम, 10 मे॰टन कोल्ड स्टोरेज, ग्रामीण मण्डी ग्रेडिंग सोर्टिंग शेड, ऑफिस, गार्ड रूम आदि का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा पी.वी.सी. के सदस्य किसानों को प्रसंस्कृत किस्म के टमाटर एवं आलू की खेती प्रोत्साहित करने हेतु टमाटर के पौधे एवं आलू के बीज उपलब्ध कराये गये हैं। संयुक्त देयता समूह के माध्यम से चार महिलाओं को 1,60,000/-रूपये ऋण का चेक वितरण किया गया।
बिहार में किसानों के आय में वृद्धि करने हेतु अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। साथ हीं राज्यस्तरीय मधुमक्खी फेडरेषन का गठन किया जा रहा है इसकी उपविधि तैयार कर ली गई है तथा शीघ्र हीं निबंधन सम्पन्न होना है। माननीय मंत्री ने बिहार राज्य दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि॰ की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की दुग्ध से बने सामग्रियों की आपूर्ति विदेषों में भी की जा रही है। बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना के अन्तर्गत बिहार के सब्जी को दुबई में आपूर्ति कर किसानों की आय में वृद्धि करने की भी योजना है।
सचिव, सहकारिता विभाग, डॉ॰ धमेन्द्र सिंह ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यद्यपि पी.वी.सी.एस. को बैंक मित्रो के रूप में नियुक्त किया गया हैं किन्तु वे अपने प्राथमिक कार्य सब्जी उत्पादन पर फोकस करें। उन्होंने पी.वी.सी.एस. को राज्य सब्जी उत्पादन और विपणन के लिए दी जा रही लाभो की भी चर्चा की। उन्होंने वैसे प्रखण्ड जहाँ पी.वी.सी.एस. का अधिसरंचना निर्माण नहीं हुआ है, वहाँ से शीघ्र ही भूमि उपलब्ध कराते हुए निर्माण का प्रस्ताव भेजने का निर्देष दिया। इस अवसर पर विधायक, पिपरा, प्रबंध निदेषक, वेजफेड, प्रबंध निदेषक, बिहार राज्य सहकारी बैंक, प्रबंध निदेषक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, मोतिहारी अध्यक्ष, तिरहुत सब्जी संघ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।