लापरवाहीः अस्पताल में 4 घंटे तक दर्द से कराहती रही जमीन पर पड़ी महिला, डॉक्टरों ने नहीं किया इलाज

Monday, Jun 07, 2021-04:52 PM (IST)

 

 

दरभंगाः कोरोना महामारी का प्रकोप अभी थमा नहीं है कि डॉक्टरों की लापरवाही सामने आने लगी है। दरअसल, अस्पताल में जमीन पर पड़ी महिला 4 घंटे तक दर्द से कराहती रही लेकिन पैसों के अभाव के चलते डॉक्टरों ने उसका इलाज नहीं किया।

जानकारी के अनुसार, मामला मधुबनी के बासोपट्टी थाने का है, जहां पर भैयापट्टी निवासी रामवृक्ष राम की पत्नी घर पर काम करने के दौरान गिर गई। इसी बीच परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसका सिटी स्कैन किया। सिर में गंभीर चोट की वजह से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

वहीं एक दूसरी महिला हाथ में सिलाइन की बोतल लेकर और परिजनों के साथ उसे लेकर डीएमसीएच पहुंची। डॉक्टरों ने उसे फिर से सिटी स्कैन करवाने को कहा। उसके पास पैसे नहीं थे वह अस्पताल के सामने 4 घंटे तक जमीन पर पड़ी कराहती रही लेकिन उसका इलाज नहीं किया गया। बता दें कि इसे लेकर डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा से बात की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static