डॉक्टर ने चोरी की 3 बच्चों की मां की दोनों किडनी, पति ने भी बुरे समय में छोड़ा साथ, बोला- "तुमसे जिंदगी नहीं चलेगी..."
Tuesday, Jan 31, 2023-03:54 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। दरअसल, महिला की एक डॉक्टर ने दोनों किडनी चुरा ली हैं। वहीं इस बुरे समय में महिला का पति उसे और उसके 3 बच्चों को छोड़कर चला गया है। महिला अब डायलिसिस पर है।
डॉक्टर ने महिला की निकाल ली थी दोनों किडनी
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम सुनीता है। उसके पति का नाम अकलू राम है। बीते रविवार को अकलू राम पत्नी और अपने 3 बच्चों के साथ एसकेएमसीएच में पहुंचे थे। महिला ने बताया है कि मुझे यूटरस से जुड़ी बीमारी है। इसको लेकर बरियारपुर चौक के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में अपना ऑपरेशन करवाया था, लेकिन कथित तौर पर एक डॉक्टर ने महिला की दोनों किडनी निकाल ली। वहीं आगे महिला ने कहा कि उसका पति उसको अपनी एक किडनी देने के लिए तैयार था और उसका पूरा ख्याल रखता था, लेकिन पति की किडनी उससे साथ मैच नहीं हुई। इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों पति पत्नी में कहासुनी हो गई और उसका पति अकलू राम उसे छोड़कर चला गया।
मेरे बच्चे अब कैसे जिएंगेः सुनीता
वहीं अकलू राम गुस्से में कहकर गया कि अब तुमसे जिंदगी नहीं चलेगी.. हम जा रहे हैं। बता दें कि अस्पताल के बेड पर पड़ी सुनीता कहती है कि अब उसकी कितनी जिंदगी बची हुई है, उसके बच्चों का क्या कसूर हैं। मेरे बच्चे अब कैसे जिएंगे। महिला अब डायलिसिस पर है और अब उसकी हालत बिगड़ रही है।