जिम ट्रेनर गोलीकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, ढाई लाख की सुपारी देकर करवाई गई थी फायरिंग
Thursday, Sep 23, 2021-04:42 PM (IST)

पटनाः बिहार में पुलिस ने पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड में बड़ा खुलासा करते हुए डॉक्टर दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 3 कॉन्ट्रैक्ट किलर भी पकड़े हैं, जिन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें ढाई लाख की सुपारी देकर फायरिंग करवाई गई थी।
पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिम ट्रेनर को गोली मारने के लिए कॉन्ट्रैक्ट लेने वाले अपराधियों ने ढाई लाख रुपए सुपारी लेने की बात मानी है। इस मामले में जब कॉन्ट्रैक्ट किलर की गिरफ्तारी हुई तब जाकर डॉक्टर और उनकी पत्नी के खिलाफ पटना पुलिस ने अहम सबूत इकट्ठे किए। वहीं पटना एसएसपी ने बताया कि डॉक्टर राजीव सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 18 सितंबर को पटना के मशहूर जिम ट्रेनर विक्रम राजपूत पर अपराधियों ने उस समय जानलेवा हमला करते हुए 5 गोलियां मारी थीं, जब वह अपने घर से पटना मार्केट स्थित सिटी जिम जा रहा था।