BDO Suspension in Bihar:सोशल मीडिया पर गलत जानकारी देने वाले बीडीओ पर कार्रवाई, कटिहार डीएम ने लिया सख्त फैसला

Wednesday, Jul 16, 2025-09:24 AM (IST)

कटिहार:बारसोई प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह निर्णय जिला निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय कटिहार के अनुसार, बीडीओ द्वारा पुनरीक्षण कार्य से जुड़ी गलत जानकारी सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों के जरिए प्रचारित की गई, जो भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।

गलत जानकारी के प्रचार पर हुई सख्त कार्रवाई

बारसोई के बीडीओ पर आरोप है कि उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण से जुड़ी भ्रामक जानकारी प्रसारित की। इस पर जिलाधिकारी ने उनसे जवाब-तलब किया था, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद BDO Suspension in Katihar की कार्रवाई की गई और अब विभागीय जांच प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

अन्य अधिकारियों को मिली चेतावनी

जिलाधिकारी ने जिले के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि Electoral Roll Revision in Bihar कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई नियमों की अनदेखी करता है, तो Representation of People Act 1950 Section 32 के तहत उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

मतदाता सूची पुनरीक्षण में तेजी के निर्देश

कटिहार जिले में 25 जून 2025 से चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फॉर्म वितरण, संग्रहण और एप के जरिए डाटा अपलोड किया जा रहा है। अब तक 83% फॉर्म इकट्ठा किए जा चुके हैं और 65.67% डाटा अपलोड हो चुका है।

जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किया है कि शेष कार्य 26 जुलाई 2025 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। सभी Electoral Registration Officers (ERO) और Assistant EROs को निगरानी मजबूत करने के लिए कहा गया है।

पारदर्शिता से हो कार्य, स्वच्छ सूची प्राथमिकता

जिलाधिकारी ने दोहराया कि Clean and Transparent Voter List तैयार करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि बचे हुए प्रपत्रों का तुरंत संग्रहण करें और डाटा की अपलोडिंग तेजी से पूरी करें। इस अभियान का लक्ष्य जिले में एक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित निर्वाचक सूची तैयार करना है, ताकि आगामी चुनाव निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static