Diwali Weather 2025: दिवाली की रात क्या बरसेगी बारिश या बढ़ेगी सर्दी? जानिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
Sunday, Oct 19, 2025-07:45 PM (IST)

Diwali Weather 2025: त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और अब सबकी निगाहें दिवाली (Diwali 2025) पर टिकी हैं। लोग अपने घरों को रोशनी से सजाने में जुटे हैं, लेकिन एक सवाल सभी के मन में घूम रहा है — “कहीं दिवाली पर बारिश तो नहीं होगी?” तो चलिए जानते हैं कि बिहार में दिवाली के दिन मौसम का मिजाज (Weather Forecast Bihar) कैसा रहने वाला है।
बिहार में दिवाली पर बारिश की नहीं, ठंड की होगी एंट्री
India Meteorological Department (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार, बिहार में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिवाली (20 अक्टूबर 2025) के दिन आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और मौसम सुहावना बना रहेगा।
हालांकि, 25 अक्टूबर से सुबह और शाम में हल्की ठंडक (Cold Weather in Bihar) महसूस की जाएगी। ग्रामीण इलाकों में यह ठंड और ज्यादा असर दिखा सकती है।
दिन में हल्की धूप, रात में चलेगी सर्द हवा
Weather Forecast Patna, Gaya, Bhagalpur:
- मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिवाली के दिन दिनभर हल्की धूप रहेगी, जबकि रात में सर्द हवाओं का असर बढ़ेगा।
- दिन का अधिकतम तापमान 30°C से 34°C और रात का न्यूनतम तापमान 20°C से 24°C के बीच रहेगा।
- राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों जैसे गया, नालंदा, कैमूर और भागलपुर में न्यूनतम तापमान 18°C-20°C तक गिर सकता है।
सुबह होगी हल्की धुंध, मौसम रहेगा मनमोहक
20 अक्टूबर से पहले ही बिहार के कई जिलों में हल्का कोहरा और ओस की परत (Morning Fog in Bihar) दिखने लगी है। न्यूनतम तापमान में गिरावट से लोगों ने सुबह-सुबह चादर और स्वेटर का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। IMD के अनुसार, अभी घने कोहरे की संभावना नहीं है लेकिन अगले हफ्ते से ठंड तेजी से बढ़ सकती है।
Air Pollution Alert: पटाखों से बढ़ सकता है AQI
- त्योहारों के दौरान Air Quality Index (AQI in Bihar) बढ़ने की आशंका जताई गई है।
- पटना, मुजफ्फरपुर और गया जैसे शहरों में प्रदूषण पहले ही ‘मॉडरेट’ कैटेगरी में पहुंच चुका है।
- प्रशासन ने साफ निर्देश दिया है कि रात 8 से 10 बजे तक ही Green Crackers फोड़े जा सकेंगे।
छठ व्रतियों के लिए राहतभरा मौसम
दिवाली के बाद आने वाले छठ पर्व (Chhath Puja 2025) के दौरान मौसम और भी सुहावना रहेगा। रात का औसत तापमान 17°C से 20°C तक रहने का अनुमान है, जिससे घाटों पर पूजा-अर्चना के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।