Diwali Special Mehandi Design 2025: इस दिवाली ट्राई करें ये आसान और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, मिनटों में मिलेगा ट्रेंडी लुक
Friday, Oct 17, 2025-11:46 AM (IST)

Diwali Mehndi Design 2025: दिवाली का त्योहार है और ऐसे में महिलाएं अपने लुक को लेकर बेहद एक्साइटेड रहती हैं। नए कपड़े, गहने और मेकअप के साथ-साथ मेहंदी भी सजने-संवरने का एक जरूरी हिस्सा है। अगर आप भी Diwali 2025 के लिए कुछ नए और आसान मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो यह लेख खास आपके लिए है।
यहां हम लेकर आए हैं आसान और लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइंस (Easy & Trendy Mehndi Designs) जो खास दिवाली के मौके के लिए परफेक्ट हैं। इन्हें लगाना भी आसान है और ये दिखने में बेहद खूबसूरत।
1. Minimal Arabic Mehndi Design ।। मिनिमल अरेबिक डिजाइन
अगर आप सिंपल और क्लासी लुक चाहती हैं तो मिनिमल अरेबिक डिजाइन परफेक्ट रहेगा। इसमें बेल और फ्लोरल पैटर्न होते हैं जो हाथों को एलीगेंट टच देते हैं।
2. Traditional Diya & Swastik Design ।। दीया और स्वास्तिक पैटर्न वाली मेहंदी
दिवाली के त्योहार पर अगर कुछ ट्रेडिशनल और त्योहार-थीम वाला लगाना चाहें तो दीया, स्वास्तिक और कुमकुम पैटर्न वाली मेहंदी बिल्कुल सही है।
2. Floral Mandala Mehndi Design ।। मंडला मेहंदी डिजाइन मंडला डिज़ाइंस इन दिनों ट्रेंड में हैं। अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो ये गोलाकार फूलों वाला डिजाइन बेहद आकर्षक लगेगा।
3. Back Hand Jewellery Style Mehndi ।। ज्वैलरी स्टाइल मेहंदी
जैसे हाथ में ब्रेसलेट या रिंग्स हों, वैसा लुक देने वाला यह डिजाइन पार्टी और फेस्टिव दोनों के लिए बेस्ट है। इसमें हाथों के पीछे की तरफ सुंदर पैटर्न बनाए जाते हैं।
5. Leaf Trail Mehndi Pattern ।। पत्तियों की बेल वाली मेहंदी
इस डिजाइन में पत्तियों की बेल जैसी आकृति होती है जो हथेली और उंगलियों पर बेहद प्यारी लगती है। इसे लगाने में ज्यादा समय नहीं लगता और यह हर आउटफिट पर जचती है।Diwali 2025 पर ट्राई करें ये 5 आसान और स्टाइलिश मेहंदी डिज़ाइंस। सिंपल अरेबिक से लेकर ट्रेडिशनल दीया पैटर्न तक, हर स्वाद के लिए कुछ खास।