Diwali Bank Holidays 2025: दीपावली पर कब-कब बंद रहेंगे बैंक, जानिए बिहार समेत दूसरे राज्यों की पूरी लिस्ट

Saturday, Oct 18, 2025-05:37 PM (IST)

Diwali Bank Holidays 2025: जैसे-जैसे Diwali 2025 करीब आ रही है, देशभर में रौनक बढ़ने लगी है। बाजारों में सजावट का दौर जारी है, वहीं लोग अपने घरों और ऑफिसों को रोशनी से जगमगा रहे हैं। दीपावली के इस खास मौके पर लोगों की शॉपिंग और बैंकिंग गतिविधियां भी बढ़ जाती हैं। लेकिन ध्यान रहे — त्योहारी सीजन में बैंकों की कई दिनों तक छुट्टियां (Bank Holidays) रहेंगी।

बिहार में कब रहेंगे बैंक बंद?

  • रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टी सूची के अनुसार, बिहार (Patna, Gaya, Bhagalpur) में दिवाली को लेकर बैंकों की छुट्टियां अन्य राज्यों से थोड़ी अलग रहेंगी।
  • 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को Diwali, Narak Chaturdashi और Kali Puja के अवसर पर देशभर में ज्यादातर जगहों पर बैंक बंद रहेंगे, लेकिन बिहार में इस दिन बैंक खुले रह सकते हैं।
  • 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को Govardhan Puja, Balipratipada, Laxmi Puja के मौके पर बिहार के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 23 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को Bhai Dooj और Chitragupt Jayanti के अवसर पर बिहार में फिर से बैंक बंद रहेंगे।

यानी कि 22 और 23 अक्टूबर 2025 को बिहार के सभी बैंक बंद रहेंगे।
इसलिए इन दो दिनों में अगर आपको कोई जरूरी bank transaction या cash withdrawal करनी है, तो पहले ही निपटा लें।

देशभर में छुट्टियों की झलक

  • देश के अलग-अलग राज्यों में दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के चलते बैंक अलग-अलग तारीखों पर बंद रहेंगे।
  • 20 अक्टूबर: Maharashtra, Odisha, Sikkim, Manipur, Jammu & Kashmir में बैंक बंद।
  • 21 अक्टूबर: MP, Odisha, Maharashtra, Sikkim में Diwali Amavasya / Laxmi Puja की छुट्टी।
  • 22 अक्टूबर: Gujarat, Bihar, Karnataka, UP, Rajasthan में Govardhan Puja।
  • 23 अक्टूबर: UP, Bihar, WB, Himachal Pradesh में Bhai Dooj & Chitragupt Jayanti की छुट्टी।

अक्टूबर में कुल 21 दिन बैंकों की छुट्टियां

RBI कैलेंडर के अनुसार, October 2025 में देशभर के बैंकों में कुल 21 दिन की छुट्टियां हैं।
इसमें 4 रविवार, 2 शनिवार और 15 दिन अलग-अलग त्योहारों से जुड़ी छुट्टियां शामिल हैं।

यानी कि अगर आप दिवाली के आसपास बैंकिंग का काम प्लान कर रहे हैं, तो इन तिथियों को ध्यान में रखकर ही अपने ट्रांजेक्शन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static