Diwali Wishes 2025: ‘दीयों की रौशनी से जगमगाए घर-आंगन, अपनों को दें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
Monday, Oct 20, 2025-06:14 AM (IST)

Diwali Wishes 2025 : दीपों का पर्व Diwali 2025 आज (20 अक्टूबर) पूरे देश के साथ बिहार में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। घर-आंगन दीयों से जगमगा रहे हैं, बाजारों में रौनक है और मिठाइयों की खुशबू हर ओर फैली हुई है। इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर की पूजा का विशेष महत्व है। लोग अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं भेजकर इस पावन अवसर को यादगार बना रहे हैं।
शुभकामनाओं से भर दें अपनों का दिल — Best Diwali Wishes in Hindi
दिवाली के इस शुभ अवसर पर अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये दिल को छू लेने वाले संदेश 👇
सुख-समृद्धि मिले जीवन भर...
लक्ष्मी जी बसे आपके घर में,
सुख-समृद्धि मिले जीवन भर में,
खुशियां छा जाएं हर पहर में।
शुभ दीपावली!
महक उठे दिल सपनों के सहारे...
सजाओ घर को दीपों से प्यारे,
महक उठे दिल सपनों के सहारे,
जगमग हो दुनिया तुम्हारे इशारे।
Happy Diwali 2025!
कहीं भी अंधेरा ना रहे...
दीपावली आए, खुशियां लाए,
सबको हंसी के गीत सुनाए,
हर दिल में रोशनी बस जाए।
हर मन में उमंग जगाई...
दिवाली आई, खुशियां लाई,
मिठाइयों और हंसी की रेखा लाई,
हर मन में उमंग जगाई।
शुभ दीपावली की बधाई!
दोस्तों और परिवार के लिए दिवाली मैसेज (Diwali Greetings for Friends & Family)
"मिठाई की मिठास और रोशनी की चमक,
दोनों मिलकर आपके जीवन में लाएं ढेर सारी खुशियां।
आपको और आपके परिवार को हैप्पी दिवाली!"
"दीयों की लौ से रौशन हो आपका संसार,
खुशियों की बरसे फुहार,
आपका हर दिन दिवाली जैसा उज्ज्वल हो!"
"पटाखों की आवाज नहीं, दिलों की बात गूंजे,
इस बार मनाएं Green Diwali!"
प्रेरणादायक दिवाली शुभकामनाएं (Motivational Diwali Quotes 2025)
"जैसे दीया अंधेरे को मिटाता है,
वैसे ही आपकी मेहनत हर मुश्किल को मात दे।
शुभ दीपावली!"
"हर दीया एक नई उम्मीद जगाए,
हर सुबह नई सफलता लाए,
आपके जीवन में खुशियों की ज्योति सदा बनी रहे।"
"चलो इस दिवाली जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान भरें,
यही होगी सच्ची दिवाली की रोशनी!"
दिवाली केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह आस्था, प्रेम और उम्मीदों का उजाला है।
इस दिवाली 2025 में अपने अपनों के साथ दीप जलाएं, खुशियां बांटें और संदेश भेजें –
“आपके जीवन में सदा उजाला रहे, हर चेहरा मुस्कुराता रहे, शुभ दीपावली!”