समस्तीपुर रेल मंडल के DCM समेत 9 रेलकर्मी कोरोना संक्रमित, 18 अप्रैल तक कार्यालय बंद

Friday, Apr 16, 2021-03:01 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के डीसीएम समेत नौ रेलकर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आज से 18 अप्रैल तक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को पूर्णत: बंद कर दिया गया है।

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि कोरोना जांच मे मंडल वाणिज्य प्रबंधक समेत नौ रेलकर्मी कोरोना पॉजिटिब पाए गए है। उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक और उसके चैन को तोड़ने के उद्वेश्य से समस्तीपुर स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को आज से तीन दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है।

ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मंडल कार्यालय मे कार्यरत सभी रेलकर्मियों को वर्क फ्रॉम होम कार्य करने का आदेश निर्गत किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static