मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना ‘संबल’ के तहत सारण में बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण
Monday, Jul 29, 2024-04:28 PM (IST)
सारण (विकास कुमार): सारण जिले में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना ‘संबल’ के तहत लाभुकों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है। सारण के सोनपुर के विधवारा बुनियाद केंद्र में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, छपरा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक ने दिव्यांगजनों को निशुल्क बैटरी चालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया।

इस खास अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग राहुल कुमार, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग पूजा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, अंचलाधिकारी मिहू कुमार और प्रभारी नि.पदाधिकारी डॉ. रौशन कुमार, बुनियाद केन्द्र की जिला प्रबंधक नीलू कुमारी, केन्द्र प्रबंधक ओम प्रकाश प्रभाकर, जिला लेखपाल सचिन कुमार के साथ-साथ डॉ.अरबिंद कुमार, मोहम्मद फारूक अंसारी सहित बुनियाद केन्द्र के भावना सौरभ, बिरेन्द्र राम सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

इस अवसर पर लाभार्थी मिथलेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र वर्मा, अनिल कुमार, विकास कुमार यादव, चंदन कुमार सहित कुल 46 लाभार्थियों को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल का निःशुल्क वितरण किया गया। नीतीश सरकार की इस योजना से दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

