Bihar Police News: ‘एनकाउंटर तो होगा ही..’, बिहार डीजीपी ने अपराधियों को दिया अल्टीमेटम, पदाधिकारियों को भी दिए सख्त निर्देश

Friday, Jan 10, 2025-06:25 PM (IST)

बिहार डीजीपी का पदभार सँभालते ही विनय कुमार एक्शन में हैं. इसी कड़ी में डीजीपी विनय कुमार की अध्यक्षता में राज्य में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर जिला पुलिस मुख्यालय में समीक्षात्मक बैठक की गई. डीजीपी विनय कुमार ने एक बार फिर अपराधियों को कड़ा अल्टीमेटम दिया. बिहार डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि, एनकाउंटर का यह सिलसिला बरकरार रह सकता है.

 

'अपराधियों के साथ हो पुलिस का आमना सामना'

वहीं बैठक के बाद डीजीपी ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि, जब पुलिस की मोबिलिटी बढ़ेगी तब संभावना बढ़ेगी कि अपराधियों के साथ पुलिस का आमना सामना हो. इन स्थितियों में पुलिस पर अपराधी फायरिंग कर सकते हैं और इस स्थिति में मुठभेड़ संभव है. पुलिस की सक्रियता तब इस प्रकार की मुठभेड़ संभावित है.

 

पदाधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

वहीं समीक्षात्मक बैठक को लेकर डीजीपी ने कहा कि, अनुसंधान त्वरित गति से किया जाए. अपराधियों पर अंकुश लगाया जाए. उन पर निगरानी रखी जाए. साथ ही जो जेल से छूट रहे हैं उन अपराधियों उन पर भी निगरानी रखी जाए, इसे लेकर बैठक में मुख्य रूप से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि गश्ती व्यवस्था को कैसे दुरुस्त किया जाये. तकनीक का प्रयोग करके अपराधियों पर किस प्रकार से अंकुश लगे इन सभी बातों पर चर्चा हुई. गौरतलब है कि, विनय कुमार के डीजीपी का पद संभालते ही राजधानी पटना में तीन अपराधी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. वहीं पूर्णिया में भी एक वांछित को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया तो वहीं गया में भी पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static