बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जताई चिंता

4/4/2021 4:51:39 PM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण को लेकर विभाग अलर्ट पर है और लोगों को कोरोना के दिशा-निर्देश के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए।

मंगल पांडेय ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि लोगों को कोरोना दिशा-निर्देश के नियमों का पालन करने के साथ-साथ टीका अवश्य लेना चाहिए। कोरोना की दूसरी लहर के कारण राज्य में एक बार फिर से कोरोना पांव पसारने लगा है।

मंत्री ने कहा कि पिछले तीन माह बाद 01 अप्रैल को सबसे ज्यादा 662 नए मामले मिले जो निश्चित रूप से चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच का दायरा बढ़ाया गया है और इससे संक्रमितों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच की पूरी व्यवस्था की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static