पटना की स्टार्टअप कंपनी डेंटस्क्वायर को International Excellence Award से नवाजा, Sonu Sood ने दिया अवार्ड

Wednesday, Aug 03, 2022-04:33 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के स्टार्टअप कंपनी डेंटस्क्वायर को भारत में सर्वश्रेष्ठ डेंटल चेन के लिए इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। फिल्मस्टार्स सोनू सूद ने यह अवार्ड डेंटस्क्वायर को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित सेरेमनी में दिया। इस दौरान कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही।

PunjabKesari
दरअसल, बिहार से स्टार्ट किया हुआ स्टार्टअप डेंटस्क्वायर बहुत ही तेजी से देश भर में अपनी पहचान बना रहा है। साथ ही साथ अपनी क्लिनिक और रिटेल फार्मेसी चैन भी ओपन कर रहा है। इस स्टार्टअप से बिहार के काफी लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

PunjabKesari

वहीं कार्यक्रम के दौरान डेंटस्क्वायर के फाउंडर कुमार शुभम ने बताया कि जल्द ही डेंटस्क्वायर सोनू सूद के साथ मिलकर बिहार के लोगो को उत्कृष्ट डेंटल सर्विस उपलब्ध करवाएगी। बता दें कि कुमार शुभम और उनकी टीम ने सोनू सूद को बिहार आने का भी आमंत्रण दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static