राहुल गांधी की पेशी को लेकर पटना में प्रदर्शन, ED कार्यालय के सामने धरने पर बैठे कांग्रेस नेता

Monday, Jun 13, 2022-12:47 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ED ने समन जारी करते हुए 13 जून यानी आज ईडी दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है। जिसके बाद आज पूरे देश में कांग्रेस के नेता ईडी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच पटना में ED कार्यालय परिसर में काफी संख्या में कांग्रेस के नेता बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह समेत कई नेता ईडी कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे हैं। प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि मामला काफी पुराना है जानबूझकर फसाने की कोशिश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static