बिहार में उठी यूपी मॉडल लागू करने की मांग, सम्राट चौधरी बोले- "BJP की सरकार बनी तो अपराधियों का होगा एनकाउंटर"

Friday, Apr 14, 2023-01:05 PM (IST)

पटनाः माफिया डॉन अतीक अहमद के बड़े बेटे असद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। वहीं अब यूपी की तरह बिहार में भी यूपी मॉडल लागू करने की मांग होने लगी है। बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में भी यूपी मॉडल होना चाहिए। राज्य में भी अब एनकाउंटर होने चाहिए।

बिहार में भी यूपी मॉडल होना चाहिएः सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी तो अपराधियों का एनकाउंटर होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी अपराधी बाहर नहीं निकलेगा। इसकी गारंटी लेता हूं। बिहार में भी यूपी मॉडल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं लव-कुश समाज को गारंटी देना चाहता हूं कि अगर एक व्यक्ति आपके समाज से राजनीति में जाएगा तो कोई दूसरा व्यक्ति सत्ता पर नहीं बैठेगा। सम्राट चौधरी ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे नेता जो सिर्फ मुसलमानों की ही बात करते हैं। वह आतंकवाद और अपराध में भी अपने मजहब को ढूंढ ही लेते हैं। वहीं इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी यूपी की तरह बिहार में भी एनकाउंटर की मांग की। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए।

बेटे की मौत से टूटा अतीक
बता दें कि उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे असद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। इसके साथ शूटर गुलाम पुत्र मकसूदन को भी ढेर कर दिया है। दोनों  प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। मौके से विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। बेटे के मौत की खबर सुनकर अतीक बेहद टूट गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static