विश्वकप खो-खो में स्वर्ण पदक विजेता मोनिका को सरकारी नौकरी देने की मांग, विधायक ने कहा- उचित आवास की भी सुविधा नहीं

Friday, Mar 07, 2025-02:46 PM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा (Ajit Sharma) ने राज्य सरकार की 'मेडल लाओ, नौकरी पाओ' योजना के तहत भागलपुर की विश्व कप खो-खो स्वर्ण पदक विजेता मोनिका कुमारी (Monica Kumari) को सरकारी नौकरी (Government Job) देने की मांग उठाई।

विधायक अजीत शर्मा ने गुरुवार को सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मोनिका कुमारी, जो एक गरीब परिवार से संबंध रखती हैं और जिनके पास उचित आवास की भी सुविधा नहीं है, ने स्वर्ण पदक जीतकर बिहार का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि उसके इस योगदान को मान्यता देते हुए उसे सरकारी सेवा में नियुक्ति प्रदान की जाए। 

खो-खो अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में शामिल नहीं:  मंत्री सुरेंद्र मेहता 
इस पर बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकारी नीति के अनुसार एशियाई खेल, ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेताओं को ही सरकारी नौकरी दिए जाने का प्रावधान है। खो-खो अभी तक इन अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में शामिल नहीं है। इसलिए मोनिका को सरकारी नौकरी देने पर विचार नहीं किया जा सकता। शर्मा ने मंत्री के उत्तर पर असंतोष व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से 'मेडल लाओ, नौकरी पाओ' नीति की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध किया ताकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का गौरव बढ़ाने वाले अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी सरकारी सेवा का लाभ मिल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static