VIDEO: जातीय गणना पर बिहारवासियों के पक्ष में फैसला आया है: जगदानाद सिंह
Wednesday, Aug 02, 2023-04:06 PM (IST)

पटना: बिहार में जातीय गणना को लेकर पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि सरकार अब प्रदेश में जातिगत जनगणना करवा सकेगी, जिसके बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानाद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि सरकार जातियों में जाती की पहचान करना चाह रही है, कि किस जाति में कितने लोग पिछड़े हैं। शैक्षणिक रूप में उन्हे आगे लाया जा सके इसके लिए सरकार जातीय गणना करवा रही है।आरजेडी ने इसकी लम्बी लड़ाई लड़ी है। शुक्र है कि केंद्र सरकार ने भी कहा कि हम इस पर कोई अवरोध पैदी नहीं करना चाहते।