दर्दनाक! घर में गूंजने वाली थी किलकारी, फिर हुआ कुछ ऐसा मच गया कोहराम; जानें क्या है पूरा मामला

Monday, Oct 27, 2025-11:24 AM (IST)

आरा: बिहार के भोजपुर जिले के आरा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला और उसके नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद मृतक महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा स्थित एक निजी अस्पताल का है। मृतका की पहचान सीआईएसएफ दरोगा राजेश कुमार साह की 27 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर खुशबू देवी को प्रसव पीड़ा शुरु हो गई। प्रसव पीड़ा होने पर परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं परिजनों का कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की जान गई है।

वहीं गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा और तोड़ फोड़ की। इधर घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करवाया। पुलिस ने कहा मामले की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static