चुनावी रंजिश के चलते LJP जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, गाड़ी पर फायरिंग करने के बाद जमकर पीटा
Friday, Nov 05, 2021-05:23 PM (IST)

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में चुनावी रंजिश के चलते लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया गया। वहीं जब जिलाध्यक्ष बेहोश हो गए तो उन्हें मरा हुआ समझकर अपराधी फरार हो गए। इस मामले में 4 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के नियाजीपुर के पास की है। जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम को डुमरांव स्थित आवास पर लक्ष्मी पूजा करने के बाद वे अपने गांव खंडरिचा लौट रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू दी। जब अखिलेश सिंह ने गाड़ी रोकी तो आरोपियों ने गाड़ी के पास पहुंचकर उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वे बेहोश होकर गिर गए।
जिलाध्यक्ष को मरा हुआ समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद चालक ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां जब अखिलेश सिंह को होश आया तो उन्होंने खंडरिचा निवासी सुनील एवं भदार के रहने वाले रमेश सिंह, उमेश सिंह तथा मंटू सिंह को नामजद करते हुए सिकरौल थाने में आवेदन दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा: जमीन विवाद बना जानलेवा, सुपारी देकर कराई गई हत्या, 5 गिरफ्तार
