दरभंगा में रेल पटरी से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Sunday, Aug 02, 2020-03:58 PM (IST)

दरभंगाः बिहार में दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को एक युवक का शव बरामद किया।

सदर थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर आज सुबह पुलिस ने दोनार और म्यूजियम रेलवे फाटक के बीच पटरी पर फेंका गया एक शव बरामद किया है। मृतक की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गंज बाजीतपुर मुहल्ला निवासी ललन यादव (25) के रूप में हुई है। युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से दो खोखा भी बरामद किया गया है। मृतक ललन यादव अवैध शराब का कारोबार करता था और 20-25 दिन पूर्व ही जेल से छूटा था। शनिवार की रात करीब दस बजे उसे किसी ने फोन कर घर से बुलाया था। वहीं, घटनास्थल से एक सौ मीटर की दूरी पर गांधीनगर मुहल्ले में लावारिस हालत में एक बाईक भी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static