दरभंगा में दरोगा की दबंगई! मुंशी की बेरहमी से की पिटाई, एसडीपीओ ने दिए जांच के आदेश

Friday, Dec 27, 2024-12:38 PM (IST)

पटना: बिहार के दरभंगा जिले में एक दारोगा की दबंगई का मामला सामने आया है। दरअसल दरभंगा के एक दरोगा ने मुंशी की बेरहमी के साथ पिटाई कर दी। जिससे मुंशी बुरी तरह से जख्मी हो गया है। वहीं मुंशी ने इस घटना को लेकर एसडीपीओ को शिकायत दर्ज करवाई।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बिरौल थाना की है। बिरौल थाना परिसर में कन्स्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा मॉडल थाना का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं जिस कन्स्ट्रक्शन कंपनी को काम दिया गया उसी कंपनी के मुंशी फूल बाबू राय की थानाध्यक्ष ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी। घटना के संबंध में पीड़ित निर्माण कम्पनी के मुंशी फूल बाबू राय ने बताया कि बिरौल थाना परिसर में कन्स्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा मॉडल थाना का निर्माण कराया जा रहा है। इसको लेकर निर्माण कंपनी थाना परिसर मेंं निर्माण सामग्री रखती है। इस बात को लेकर थानाध्यक्ष उस पर गुस्सा हो गए और उसके साथ गाली-गलौज तथा मारपीट की। जिस कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। साथ ही घंटों उसे हाजत मे बंद कर दिया और थानाध्यक्ष ने उस पर झूठ मुकद्दमा दायर करने की बात कही। इस घटना के बाद सभी मिस्त्री और मजदूर वहां से भाग गये।

पीड़ित मुंशी ने एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीपीओ मनीष चंद्र ने पीड़ित मुंशी को जांच का आश्वासन दिया। एसडीपीओ ने कहा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष ने सभी आरोपों को गलत बताया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static