दरभंगा में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार: वर्दी पहनकर 4 महीने से कर रहा था वसूली, नकली ID कार्ड और डंडा बरामद
Sunday, Nov 09, 2025-07:03 PM (IST)
दरभंगा: बिहार के दरभंगा (Darbhanga News) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक पुलिस की वर्दी पहनकर पिछले कई महीनों से वाहन जांच (Vehicle Checking) के नाम पर लोगों से वसूली कर रहा था। पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrested Red-Handed) कर लिया और उसके पास से नकली पुलिस आईडी कार्ड (Fake Police ID), वर्दी, मोबाइल और डंडा बरामद किया है।
फर्जी पुलिस बनकर कर रहा था अवैध वसूली
गिरफ्तार युवक की पहचान ऋषि कुमार यादव के रूप में हुई है, जो मधुबनी जिले (Madhubani District) के जयनगर थाना क्षेत्र के कुवाढ गांव का रहने वाला है। वह खुद को पुलिसकर्मी बताकर दरभंगा शहर के विभिन्न इलाकों में वाहन चालकों (Drivers) से पैसे वसूलता था।
Benta Police Station के थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक पुलिस की वर्दी में लोगों से जबरन वसूली कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर शनिवार की शाम बेंता चौक (Benta Chowk) पर उसे पकड़ लिया।
वर्दी और नकली आईडी कार्ड बरामद
पुलिस ने जांच के दौरान उसके पास से नकली पुलिस आईडी कार्ड, वर्दी, मोबाइल फोन और पुलिस का डंडा (Police Baton) बरामद किया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने पहले सिपाही भर्ती परीक्षा (Police Exam) दी थी, लेकिन असफल रहने के बाद उसने यह रास्ता अपनाया। आरोपी ने कबूला कि उसने वर्दी और आईडी कार्ड खुद बनवाए ताकि लोगों को भरोसा दिला सके कि वह असली पुलिसकर्मी है।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ में युवक ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने परिवार को भी यह झूठ बोलता था कि वह दरभंगा में पोस्टेड पुलिसमैन (Posted Policeman) है। उसने शादी के लिए खुद को सरकारी नौकरी वाला बताने का नाटक किया था।
यह मामला दरभंगा में Fake Police Officer Arrested होने की एक और घटना है। पहले भी यहां नकली दारोगा, एसपी और आईपीएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले कई आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
Benta Police ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) और प्रतिरूपण (Impersonation) की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी ने अब तक किन-किन लोगों से वसूली की और उसके पीछे कोई गिरोह तो नहीं।

