VIDEO: ढाई लाख का इनामी डकैत Sushil Mochi police encounter में ढेर, Bihar-Bengal में आतंक मचा रखा था
Sunday, Jan 05, 2025-04:17 PM (IST)
पूर्णिया: पश्चिम बंगाल समेत सीमांचल का कुख्यात डकैत ढाई लाख का इनामी अपराधी सुशील मोची एनकाउंटर में मारा गया। पूर्णिया पुलिस और STF की टीम ने बायसी थाना के ताराबाडी में एनकाउंटर में सुशील मोची को मार गिराया। सुशील मोची हाल ही के चर्चित डकैती कांड का मुख्य आरोपी था..इस पर डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे...