गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला दरभंगा! कपड़ा व्यवसायी समेत दो लोगों को अपराधियों ने मारी गोली; फैली सनसनी

Thursday, Mar 06, 2025-02:20 PM (IST)

FIRING IN DARBHANGA: बिहार में दरभंगा जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी अमित कुमार समेत दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। 

दुकान में घुसकर गोली मारकर किया घायल

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि बलहा गांव में बुधवार की देर रात करीब दो बजे अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी मनोज महथा के पुत्र अमित कुमार सहित उनके चालक अशोक कुमार को दुकान में घुसकर गोली मारकर घायल कर दिया। बम और गोली की आवाज सुनकर पूरे मुहल्ले के लोग जुट गए। इसके बाद सभी अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। मनोज महथा में बताया कि पास के एक आभूषण दुकान के शटर को भी तोड़ने की कोशिश की है। 

जांच में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों ने किस उद्देश्य से बम और गोलियां चलाई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जायेगा। 

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर कारर्वाई कर रही है। नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, जिनके नेतृत्व में एफएसएल और डीआईयू टीम कारर्वाई कर रही है। घटनास्थल पर बम का कोई अवशेष नहीं पाया गया है। बगल में ही बारात आई थी जिसमें पटाखा छोड़ा जा रहा था, जिसमें लोगों को लगा कि बम-बारी की जा रही है। विधि व्यवस्था सामान्य है,अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static