अपराधियों के हौसले बुलंदः दरभंगा में स्वर्ण व्यापारी को मारी गोली, आभूषण और मोटरसाइकिल को लेकर हुए फरार

Wednesday, Mar 22, 2023-10:55 AM (IST)

दरभंगा: बिहार में दरभंगा जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार को एक स्वर्ण आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया और उसके पास से स्वर्ण आभूषण से भरा बैग और मोटरसाइकिल लूट ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिशनपुर बाजार के समीप स्थित शांति ज्वेलर्स के मालिक कुमार भास्कर उफर् लोकेश दुकान बंद कर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवा गंज स्थित अपने घर आ रहा था तभी रास्ते में रक्सी पुल के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसे रोककर स्वर्ण आभूषण से भरा बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया।अपराधियों ने व्यवसायी से बाइक और स्वर्ण आभूषण से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घायल व्यवसायी को तत्काल इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static