समस्तीपुर में अपराधियों ने की नाविक की गोली मारकर हत्या, जांच जारी

Monday, Aug 23, 2021-05:32 PM (IST)

 

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को एक नाविक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि जिले के बनभौरा गांव निवासी नाविक सकिल यादव अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था, तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

गांव में बाढ़ के कारण आवागमन में नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। कल शाम पानी पार कराने के एवज मे गांव के ही एक व्यक्ति से नाविक सकिल यादव ने 10 रुपए की मांग की थी। इस पर आज अपराधियों ने उसके घर पर हमला किया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस सिलसिले में मृतक के परिजनों के बयान पर हत्याकांड मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static