गया में अपराधियों ने बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से की 1 लाख की लूट
Wednesday, Dec 09, 2020-02:28 PM (IST)

गयाः बिहार में गया शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में अपराधियों बुधवार को बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर एक लाख रुपए लूट लिए।
पुलिस ने बताया कि नादरगंज मुहल्ला में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट पवन सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया और उसके पास से करीब एक लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। पवन सिंह नवादा जिले के हिसुआ का रहने वाला बताया जाता है। वह गया के मानपुर में रहकर बंधन बैंक में कलेक्शन का काम करता था।
इस बीच पुलिस अधीक्षक (नगर) राकेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर घायल किया गया है। लूट की राशि का पुलिस आकलन कर रही है। घायल कलेक्शन एजेंट को इलाज के लिए शहर के अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एएनएमसीएच) भेजा गया है।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है।