नक्सली जया की गिरफ्तारी के बाद भाकपा माओवादी संगठन में आक्रोश, 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद का किया ऐलान

Sunday, Jul 21, 2024-02:45 PM (IST)

गिरिडीह/पटना: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 25 जुलाई को झारखंड और बिहार बंद का ऐलान किया है। 24 लाख की हार्डकोर महिला नक्सली, बिहार- झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी की सस्दय जया व उसके 2 सहयोगी जमुआ की पारो हांसदा, जमुई के ग्रामीण डॉक्टर शोभाकांत पांडेय की गिरफ्तारी के बाद ये ऐलान किया गया है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रवक्ता आजाद ने कहा कि जया दी चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ रही है और धनबाद के एक निजी अस्पताल से इलाज करा रही थी। प्रवक्ता आजाद ने कहा कि धनबाद और गिरिडीह पुलिस ने साजिशन जया को गिरफ्तार किया। वहीं उसके इलाज में सहयोग कर रहे ग्रामीण डॉक्टर और महिला सहयोगी को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है।

पुलिस की कार्रवाई को सोची समझी साजिश बताते हुए आजाद ने कहा कि माओवादी संगठन राज्य सरकार और जिला पुलिस से मांग करता है कि जया का इलाज बेहतर तरीके से कराए, अगर इलाज में लापरवाही हुई तो संगठन कड़ी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static