बिहार में किसान आंदोलन के समर्थन में कल ट्रैक्टर मार्च निकालेगा भाकपा-माले

1/25/2021 1:24:37 PM

पटनाः बिहार में कल यानि 26 जनवरी को भाकपा-माले द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इसकी घोषणा पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने की है। ये मार्च राज्य के ग्रामीण इलाकों में पार्टी व अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त बैनर तले निकाला जाएगा।

भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि अरवल, पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो, अररिया, मसौढ़ी, पालीगंज, बेगूसराय, बक्सर आदि जगहों पर ट्रैक्टर मार्च की तैयारी चल रही है। वहीं 25 जनवरी को पटना सहित सभी जिला मुख्यालयों पर मशाल जुलूस भी निकाला जाएगा। इसके बाद 30 जनवरी को तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, बिहार में एपीएमसी एक्ट पुनर्बहाल करने और प्रस्तावित बिजली बिल 2020 की वापसी की मांग को लेकर महागठबंधन के आह्वान पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।

मानव श्रृंखला को लेकर सीपीएम ने छात्र, युवा, ट्रेड यूनियन, कर्मचारी, लेखक सांस्कृतिक मोर्चा समेत तमाम जनसंगठनों ने रविवार को बैठक की। इस दौरान सीपीएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने जनता से 30 जनवरी को होने वाली मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static