Lok Sabha Election: भाकपा माले ने बिहार की 3 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, नालंदा से संदीप सौरभ को मिला टिकट
Saturday, Mar 30, 2024-01:58 PM (IST)

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर भाकपा माले ने बिहार की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। दरअसल, इंडी गठबंधन के सीट बंटवारे में भाकपा-माले को आरा, काराकाट और नालंदा लोकसभा सीटें मिली हैं। पार्टी ने काराकाट से राजाराम कुशवाहा, आरा से सुदामा प्रसाद और सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से संदीप सौरभ को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने यह घोषणा की है।
वहीं अगिआंव सुरक्षित सीट से उपचुनाव के लिए पार्टी ने शिवप्रकाश रंजन की घोषणा की है। मनोज मंजिल को हत्या के केस में सजा होने के बाद उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई थी। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।