दुनिया के 13 बड़े नेताओं को पीछे छोड़ मोदी का सबसे लोकप्रिय विश्व नेता बनना देश का गौरवः सुशील
9/6/2021 10:18:56 AM

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया के 13 बड़े नेताओं को पीछे छोड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वैश्विक लोकप्रियता के शीर्ष पर आना देश और भाजपा के लिए गौरव का विषय है।
सुशील मोदी ने रविवार को सोशल नेटवकिर्ंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, 'भारत में विपक्षी दलों के चहेते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, किसान आंदोलन का समर्थन कर हमारे आंतरिक मामलों मे दखल देने की कोशिश करने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो, ब्रिटिश पीएम बोरिस जानसन और जर्मन चांसलर एंजेला माकेर्ल सहित दुनिया के 13 बड़े नेताओं को पीछे छोड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 फीसद रेटिंग के साथ वैश्विक लोकप्रियता के शीर्ष पर आना देश और हमारे दल, दोनों के लिए गौरव का विषय।'
भाजपा सांसद ने कहा कि ‘द मार्निंग कंसल्ट‘ के सर्वे की रिपोर्ट प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन का अग्रिम उपहार है। इस स्वर्णिम उपलब्धि के लिए बिहारवासियों की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं, अभिनंदन। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की विषम परिस्थिति में दुनिया के 50 से ज्यादा देशों की मदद, स्वदेशी वैक्सीन का विकास, 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन, 65 करोड़ लोगों का सबसे तेज टीकाकरण और तमाम चुनौतियों के बीच जीडीपी की विकास दर 20.1 फीसद पर लाकर अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाना किसी करिश्मे से कम नहीं है।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना कठोर परिश्रम किया, उसे कांग्रेस, राजद, सपा, टीएमसी जैसे दुराग्रही विपक्ष भले ही नकारता रहा, लेकिन दुनिया सब देख रही थी। उन्होंने कहा कि वैश्विंक रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्रधानमंत्री को गरीबों की सेवा का आशीर्वाद है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gupt Navratri 2022: इन मंत्रों का जप करने से मिलेगा मां से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि को पड़ रही है मासिक दुर्गाष्टमी, जानें क्या है इसका महत्व

Gupt Navratri 2022: इन उपायों से प्रसन्न हो मां गौरी करेंगी सुख-सुविधाओं में वृद्धि

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 1,19,457 हुई